उरई : विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। उनको जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कौर ने निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र का भ्रमण कर बूथों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करते रहें। इसके साथ ही यह भी नजर रखें कि कहीं भी चुनाव आचार संहिता का उलंघन तो नहीं हो रहा है। प्रशिक्षण के दौरान वीवी पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। ईवीएम मशीन में इसको किस तरह से लगाया जाना है इसके बारे में समझाया गया। प्रशिक्षण में 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया।
रविवार को प्रखर पैराडाइज सभाकक्ष में प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि निष्पक्ष एंव शांतिपूर्वक मतदान कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखनी जरूरी हैं। सभी सेक्टर अपने क्षेत्र के बूथों में जाकर निरीक्षण करें। ग्रामवासियों से बातचीत कर वहां का माहौल जानने का प्रयास करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा सके। 22 फरवरी को पो¨लग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाना सेक्टर मजिस्ट्रेटों का दायित्व है। यह देखना होगा कि पो¨लग पार्टियां ठीक तरीके से बूथों तक पहुंच गई हैं कि नहीं। कोई भी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र से वापस नहीं आयेगा। 23 फरवरी को समय से मतदान शुरू करवाना उनकी जिम्मेदारी है। हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत का ब्यौरा भी उपलब्ध कराना है। इस दौरान वीवी पैट के बारे में भी जानकारी दी गई। वीवी पैट को ईवीएम मशीन में किस तरह से लगाना है इसके बारे में बताया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ¨सह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा, पीडी चित्रसेन ¨सह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण बनवारी लाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार, सीवीओ डा. एसके शाक्य, अधिशाषी अभियंता बेतवा नहर राकेश वर्मा, सीवीओ डा. एसके शाक्य, डीके श्रीवास्तव, रामकिशन पाल, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ यादव, डा. रामऔतार, रामकिशोर, इंद्रसेन नाथ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ व निर्वाचन कार्यों के प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाये। जो लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं उनकी भी जानकारी रखें और कार्रवाई करें। इस मौके पर एडीएम राकेश कुमार ¨सिह, एसडीएम सुरेश कुमार सोनी, संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।






Leave a comment