shaakirउरई । छोटे सिंह चौहान की उम्मीदवारी पर पुनर्विचार के इशारे से कालपी के मुसलमान बिफर पड़े थे । उरई सदर से प्रत्याशी बनाये गए विजय चौधरी का काफ़िला शनिवार को जब कालपी से गुजरा तो दाढ़ी वाले तमाम मौलाना बी एसपी की लानत मलामत करने आ गए । इस नजारे ने पार्टी नेताओं के होश उड़ा दिये ।इसी के बाद शाकिर हसन वारसी को जिला प्रभारी सौंपी गई ।यह सटीक फ़ैसला साबित हुआ ।बुंदेलखंड को आर्डीनेटर तिलक चंद्र और नौशाद अली ने शाकिर वारसी के जिम्मे पहला काम कालपी के मौलानाओं को मनाने का सौंपा जिसमे शाकिर साहब 100 फीसदी कामयाब रहे । सुबह विजय चौधरी के साथ कालपी पहुँचे शाकिर साहब को पहले मौलानाओं के सख्त तेवरों से रूबरू होना पड़ा । प्रमुख धर्म गुरु मौलाना इरशाद, हाफिज मुकीम, मौलाना शजीद रजा,  कारी  रहीस, हारून अंसारी ,मुजीब अल्लामा आदि मौलानाओं को उन्होने बहुत तसल्ली से बात समझाई जिसके बाद वे नरम पड गए ।शाकिर साहब ने उन्हें अपनी पार्टी के हाई कमान तक उनकी बात पहुँचाने का यकीन दिलाया । शाम को जो हुआ उससे कालपी के लोग मान गए कि शाकिर साहब अपनी बात के कितने खरे हैं ।

Leave a comment