उरई : विधानसभा के नामांकन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर बैरीकेडिंग का कार्य पूरा करा दिया गया है, जिलाधिकारी ने हर प्वांइट पर जाक रबैरीकेडिंग की व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही निर्देश दिए कि जो काम बचा है उसे आज ही पूरा करा लें।

नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होनी है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कलेक्ट्रेट के अंदर जहां पर प्रत्याशियों को नामांकन करना है वहां पर बैरीकेडिंग कर दी गयी है। कलेक्ट्रेट के पीछे वाले गेट से ही प्रत्याशी नामांकन कक्ष में दाखिल होंगे इसके लिए उस गेट पर बैरीकेडिंगकरने के साथ ही चुर्खी रोड, जिला परिषद तिराहा, जालौन रोड और नाले वाले पुल के पास बैरीकेडिंग की गयी है। कलेक्ट्रेट के अंदर एडीएम कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के पास बैरीकेडिंग की गयी है। जिलाधिकारी संदीप कौर व एसपी डा. राकेश सिंहने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए कि जो काम बचा है उसे रविवार को ही पूरा करा लें ताकि किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे।






Leave a comment