d-j

उरई ।दयानंद वैदिक डिग्री कालेज उरई में चल रहे एनएसएस शिविर में विधिक  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार कंसल की अध्यक्षता में किया गया।

जिला जज ने शिविर में उपस्थित एनएसएस छात्राओं से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। यह व्यक्ति में समाज व राष्ट्र सेवा की भावना का विकास करती है और देश प्रेम की भावना भी जागृत करती है। यह एक ऐसा प्रबल माध्यम है जिससे विद्यार्थी में सकारात्मक सोच व त्याग उत्पन्न होता हैं इसके अनुभव छात्राओं के भावी जीवन में सहायक होंगे। इसलिये छात्रायें पूर्ण मनोयोग से सक्रिय रहकर इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वाचनालय सभागार में संपन्न हुये कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीताराम ने प्राधिकरण के उद्देश्य, कार्य और इसके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विधिक सुविधाओं के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला। अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ भूपेंद्र विक्रम वेद ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर बालिकायें आत्मनिर्भर बन सकती हैं और राष्ट्र के विकास में पुरुषों की भांति अपना योगदान दे सकती हैं। इसलिये लैगिक भेदभाव से उन्हें परे रखा जाना चाहिये। मध्यक्ष विनोद प्रकाश व्यास ने मध्यस्थता व सुलह समझौता केंद्र और पैनल अधिवक्ता बृजबिहारी गुप्त ने लीगल ऐडछ क्लीनिक और स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब योजना की विस्तार से जानकारी छात्राओं को दी। इसके पूर्व महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डा. देवेंद्र कुमार ने शिविर में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों और आगंतुकों का महाविद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया और इस शिविर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम को छात्राओं के लिये उपयोगी बताया। अंत में प्राचार्य डा. राजेश पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डा. नगमा खान और रीडर अश्विनी कुमार मिश्र ने संयुक्त से किया। इस अवसर पर डीजीसी लखनलाल निरंजन, तहसील विधिक सेवा समिति उरई के सचिव/तहसीलार रोहिताश कुमार, वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता शिवकुमार त्रिपाठी, रमाकांत द्विवेदी, शेखरचंद्र पाठक, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गिरीश श्रीवास्तव, डा. मलखान सिंह, पुस्तकालय प्रभारी डा. हृदयकांत श्रीवास्तव, पीएलबी जयसिंह चैधरी, योगेंद्र तखेले और देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts