उरई। नशे की लत के शिकार युवक ने मां-बेटे के रिश्ते की गरिमा पर कालिख पोत दी जब उसने मां के ऊपर हाथ उठाने में संकोच नही किया। पीड़ित मां ने कोतवाली में बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा निवासी शान्ति देवी पत्नी बाबूराम ने बताया कि उसका बेटा राजू शराबी है जो नशे की हालत में आये दिन घर में उत्पात करता है। राजू की पत्नी तक उसके इस रवैये से बुरी तरह उत्पीड़ित हो रही है। मंगलवार को सुबह उसने बहाने से उससे पैसे की डिमांड की। लेकिन उसे मालूम था कि राजू शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा है इसलिए उसने उसकी फरमाइश पूरी करने से मना कर दिया। जिसके बाद आगबबूला होकर राजू ने उस पर हाथ उठा दिया। सदमे की हालत में नजर आ रही शांति देवी ने कहा कि इस पराकाष्ठा के बाद उसके सामने अपने ही कलेजे के टुकड़े के खिलाफ पुलिस से गुहार लगाने के अलावा कोई चारा नही बचा था।






Leave a comment