माधौगढ़-उरई : कोतवाली क्षेत्र के अटा गांव के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने जा रही साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर ग्वालियर जा रहे थे ¨कतु रास्ते में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इधर हादसे के बाद बाइक चालक भाग गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
माधौगढ़ के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी भिखारी प्रजापति (65) अटागांव में एक त्रयोदशी भोज में गए थे। मंगलवार शाम आठ बजे के आसपास वह घर वापस लौट रहा था।इस दौरान अटगांव-माधौगढ़ रोड पर तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल सवार वृद्ध सिर के बल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकले। राहगीरों ने 100 पर फोन करके हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेज कर घायल वृद्ध के परिजनों को सूचना दी। सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने वृद्ध को प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। इस पर परिजन उसे निजी वाहन से लेकर ग्वालियर जा रहे थे ¨कतु रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई।मामले में मृतक के भाई झल्लन ने बाइक चालक अतुल निवासी उरई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय का कहना है कि टक्कर मारने वाली बाइक जब्त कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a comment