उरई : जालौन रोड पर कुकरगांव के पास बुधवार को उड़नदस्ता टीम ने एक कार से 30 लाख रुपये बरामद किए। एक बक्सा में पूरी रकम रखी हुई थी। मौके पर कार सवार लोग रकम के बारे में सहीं सूचना नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। मामले की जानकारी पर सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधन ने कोतवाली पहुंच कर पैसे पर अपना दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि यह पैसा जिले की तीन शाखाओं में जा रहा था। बैंक प्रबंधक ने रकम रिलीज कराने के लिए अपर जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। उधर एट में चे¨कग के दौरान कार सवार से 3.52 लाख रुपये बरामद किए गए। बरामद पैसे का हिसाब कार सवार युवक नहीं दे पाया।
जालौन रोड पर बुधवार को उड़नदस्ता प्रभारी डा.धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ चे¨कग कर रहे थे। इस दौरान कुकरगांव के पास एक लग्जरी गाड़ी रोकी गई। गाड़ी में रखे बक्से में तीस लाख रुपये की रकम बरामद हुई। जिसमें पांच सौ के नोट की 59 गड्डियां थीं। 10-10 के नोटों के चार बंडल थे और 100 के नोटों की एक गड्डी थी। एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मौके पर गाड़ी सवार लोग रुपयों के बारे कागज नहीं दिखा सके। इस वजह से कैश जब्त कर लिया गया है। बाद में जानकारी हुई पूरी रकम सेंट्रल बैंक की जालौन, अमखेड़ा व भेड़ शाखा का था। बैंक मैनेजर संजय मेहरोत्रा ने कोतवाली आकर अपना दावा किया। उन्होंने बताया कि यह पैसा लेकर लोकेंद्र ओझा, कैशियर विनोद ¨सह व गार्ड ओमकार भदौरिया जा रहे थे। हालांकि एएसपी ने साफ किया कि मौके पर कागजात नहीं मिलने की वजह से रकम सीज की गई है। उधर एट में पिरौना टोल प्लाजा के पास चे¨कग के दौरान पुलिस ने एक कार रोक कर चे¨कग के दौरान 2.52 लाख रुपये बरामद हुए। कार सवार सुनील कुमार निवासी झांसी रकम के हिसाब किताब नहीं दे पाया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि रकम जब्त कर ली गई है।






Leave a comment