01orai02उरई। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को भागीदारी के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘‘दौड़ेगा जालौन’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भूमिका को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी संदीप कौर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘‘ दौड़ेगा जालौन’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार सुबह 11 बजे जिले के अन्य अधिकारी एवं डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों के साथ टाउन हाल के मैदान से दौड़ लगाई गई जो लगभग पांच किलोमीटर दूर इंदिरा स्टेडियम में समाप्त हुई।
इस मतदाता जागरूकता अभियान की खास बात यह रही कि जिलाधिकारी संदीप कौर ने खुद मोर्चा संभाला और बराबर दौड़ती रहीं। जिससे अन्य लोगों ने भी अपनी हिम्मत को बरकरार रखा और ‘‘दौड़ेगा जालौन’’ कार्यक्रम को सफल बनाया।
दौड़ में अपर जिलाधिकारी आरके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सरफराज आलम, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार ओझा, जिला क्रीड़ाधिकारी रईस अख्तर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, डाॅ. ममता स्वर्णकार, विकास गुप्ता, सुरेश वर्मा, जावेद खान, संतोष शर्मा, सुशील राजपूत आदि प्रमुख रहे।

Leave a comment

Recent posts