उरई। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शिरोमणि ने अवगत कराया है कि जिले में पार्टी द्वारा किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशी बदलने की खबर मात्र अफवाह है। उन्होंने कहा कि जिले की तीनों सीटों के लिए हाल में घोषित उम्मीदवार फाइनल हैं। शनिवार को तीनों प्रत्याशी सामूहिक जुलूस के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बदले जाने की अफवाहें नामांकन के लिए पार्टी द्वारा तय तारीख के एक दिन पहले तक सरगर्म रहीं। बेसिर पैर की इन अफवाहों से पार्टी का स्थानीय नेतृत्व परेशान दिखा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में शैलेंद्र शिरामणि ने वार्ता होने पर प्रत्याशी बदले जाने की किसी भी संभावना पर विराम लगाते हुए कहा कि उरई सदर सीट से विजय चैधरी, माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी और कालपी से छोटे सिंह चैहान के नाम फाइनल हैं। तीनों उम्मीदवार शनिवार को नामांकन दाखिल करेगें।






Leave a comment