0 शांतिपूर्वक निपटा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान
0 आला अधिकारी लेते रहे बूथों का जायजा
konch1 konch2कोंच-उरई। इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कोंच तहसील क्षेत्र के सभी तीनों बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। कोंच तहसील क्षेत्र के सभी तीन बूथों पर पूरे उत्साह के साथ शिक्षक बंधु अपना वोट डालने पहुंचे और अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट किया। शाम चार बजे तक चले मतदान में कुल 85.85 फीसदी वोट डाले गये जिसमें पिरौना बूथ पर शत प्रतिशत वोट पड़े। जिले के आला अधिकारी भी मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पोलिंग स्टेशनों पर डटे पल पल की खबर मतदान कर्मियों से लेते रहे। इलाकाई प्रत्याशियों के समर्थकों ने तंबू तान कर शिक्षकों की आवभगत में कोई कोर कसर बाकी नहीं उठा रखी।
इलाहाबाद झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अलग अलग गुटों से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा और सपा समर्थित प्रत्याशी अशोक राठौर, शर्मा गुट से सुरेश कुमार त्रिपाठी, चेतनारायण गुट से लव कुश मिश्रा, लालविहारी यादव, लालमणि द्विवेदी, रामसेवक त्रिपाठी, जंगबहादुर सिंह पटेल और त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी। सुबह वोटिंग काफी धीमी गति से चली, लेकिन धीरे धीरे मतदान की रफ्तार में तेजी आती गई और शाम चार बजे तक 85.85 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। पिरौना के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में बनाये गये बूथ पर शत प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यहां 51 वोटरों में सभी ने वोट डाले। खंड विकास कार्यालय कोंच में बने बूथ में कुल 212 मतदाताओं में से 181 ने अपना वोट डाला, जबकि खंड विकास कार्यालय नदीगांव के बूथ पर 48 मतदाताओं के सापेक्ष 37 ने वोट डाले। सेहरा किसके सिर बंधता है, यह 6 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाने के बाद तय होगा। मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पोलिंग बूथों का राउंड लेते रहे। अपर जिलाधिकारी आरके सिंह, एएसपी सुभाषचंद्र शाक्य, एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक आदि ने सभी तीनों बूथों का जायजा लिया। कोंच बूथ पर कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसआई जयवीर सिंह आदि पूरे समय डटे रहे। इस दौरान विजयकुमार रावत, डॉ. मनोज तिवारी, विवेक तिवारी, पुनीत निरंजन के अलावा अशोक राठौर के समर्थक सबसे ज्यादा सक्रिय दिखे जिनमें राकेश शुक्ल प्रबंधक, मनीष पचैरी, पुरुषोत्तम कुशवाहा, राजीव तिवारी, भानुप्रकाश मिश्रा, सियाराम राठौर, नरेश प्रणामी, सूरज प्रसाद गौतम, फरीद अहमद उरई, सुरेन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts