0 हाईवे से 500 मीटर की दूरी पर अब नहीं रहेंगे शराब के ठेके
0 शराब के शौकीनों को शौक पूरा करने के लिए उठानी पड़ेगी थोड़ी परेशानी
उरई। एक अप्रैल से शराब के शौकीन लोगों को हाईवे पर सफर करते हुए अपना शौक पूरा करने के लिए थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। अब उन्हें हाईवे के किनारे शराब के ठेके नहीं मिलेंगे। नए नियम के मुताबिक अब शराब ठेकों को हाईवे से 500 मीटर की दूरी पर रखा जाएगा। एक अप्रैल से हाईवे के किनारे स्थित शराब के ठेकों को हटा दिया जाएगा। इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है और हाईवे किनारे के शराब ठेकों को चिह्निïत किया जा रहा है। हाईवे पर नशे की हालत में हादसों की संख्या में बीते कुछ समय में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इसे देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा के आदेश का पालन कराने के लिए आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा नेशनल व स्टेट हाईवे के आसपास स्थित शराब, बीयर, विदेशी शराब आदि की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे से 500 मीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकानों को हटाया जाना है। आबकारी आयुक्त द्वारा आदेश दिए गए हैं कि वह जल्द ही नई दुकानों व स्थानों की प्रस्तावित चौहद्दी व अन्य कागजात उपलब्ध कराएं। इस आदेश के बाद अब आबकारी विभाग हाईवे किनारे की दुकानों को हटाने की तैयारियों में जुट गया है। जिले में आटा नेशनल हाईवे स्थित देशी शराब, बीयर, विदेशी मदिरा की दुकानें, उरई में कालपी रोड स्थित शराब की दुकानें, जालौन रोड स्थित शराब की दुकानों को हाईवे किनारे से हटाकर नई जगहों पर स्थानांतरित करना है। इसकी तैयारी में विभाग जुटा हुआ है। एक अप्रैल से इन दुकानों को हटाकर नई जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद शराब के शौकीनों को हाईवे पर सफर करने के दौरान अपना शौक पूरा करने के लिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बारे में आबकारी अधिकारी एनके सोनकर का कहना है कि हाईवे किनारे स्थित दुकानों को चिह्निïत किया जा रहा है। एक अप्रैल से इन दुकानों को नई जगहों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Leave a comment

Recent posts