उरई : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए। सबसे अधिक माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 नामांकन पत्र खारिज हुए। कालपी में 4 व उरई में एक नामांकन रद्द किया गया। खारिज किए गए नामांकन पत्रों में शपथ पत्र का अपूर्ण होना और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर न होना बताया गया।
मंगलवार सुबह निर्धारित समय से नामांकन पत्रों की जांच शुरू की गई। आरओ व एआरओ समेत नामांकन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच की। उरई विधानसभा क्षेत्र से अंजली रजक का नामांकन खारिज किया गया। उनके शपथ पत्र में कमी होने के साथ ही प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं थे। वहीं प्रस्तावकों की संख्या कम मिली। इसी तरह से कालपी विधानसभा सीट पर अरुण तिवारी शिवसेना, राकेश पाल (सपा के चिन्ह से भरा गया पर्चा) राजो देवी व रमेश पाल का पर्चा निरस्त कर दिया गया। माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक आठ नामांकन पत्र खारिज किए गए। यहां मेवालाल, विरह चंद्र कुशवाहा, किन्नर नैना बाई, कृपा शंकर द्विवेदी, अकबर अली, देवव्रत सिंह, लव कुश त्रिपाठी व रमेश प्रजापति का नामांकन खारिज हुआ।






Leave a comment