उरई :ऐट कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान आग से लपटों में घिर गई। दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण किया। तब तक करीब दस लाख रुपये का सामान खाक हो चुका था। आसपास की दुकानें जरूर आग की चपेट में आने से बचा ली गईं। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है, अंदेशा जताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से घटना हुई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एट में मुख्य मार्ग पर मां वैष्णो मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक नाम से संचालित दुकान में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास आग लग गई। धुएं का गुबार जब दुकान से बाहर निकला तब लोगों का ध्यान उस ओर गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल को सूचना दी। जब तक दमकल उरई व कोंच से मौके पर पहुंची, तब तक आग भयंकर हो चुकी थी। पूरी दुकान धू-धू कर जल रही थी। आसपास की अन्य दुकानें भी खतरे में पड़ गईं। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। इस बीच दुकान में रखी टीवी, मोबाइल फोन, फ्रिज डीटीएच, एलईडी अन्य सामान खाक हो चुका था। आग देखते ही देखते जीविका का साधन खत्म होने से दुकान मालिक जीतू याज्ञिक का बुरा हाल था। उसने अंदेशा जताया कि शार्ट सर्किट से घटना हुई। जीतू के अनुसार करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ¨सह का कहना है कि जांच की जाएगी कि किन हालातों में आग लगी। प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है की घटना शार्ट सर्किट के चलते हुई है।






Leave a comment