जालौन-उरई। मतदान के दिन वोटरों का स्वागत बारातियों की तरह किये जाने की व्यवस्था आयेाग द्वारा की जा रही है जिसमे बीएलओ आंगनबाड़ी लेखपाल कोटेदार आदि सहयोग करगे यह व्यवस्था आदर्श बूथों के लिए की जा रही है।
उपजिलाधिकारी शीतला प्रसाद यादव ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा आर्दश बूथो पर कुछ खास व्यवस्थायें की जा रही है जिसमे प्रवेश द्वार को फूलो से सजाया जायेगा तथा मतदेय स्थल को गुब्बारो आदि से सजावट की जायेगी इसके अलावा प्रत्येक वोटर को बीएलओ द्वारा प्रवेश द्वारा पर ही रिसीव किया जायेगा तथा उसे निर्धारित पोलिंग बूथ तक आदर के साथ ले जायेगा तत्पश्चात वोटर द्वारा वोट डालने के बाद उसको पेठा गुड़ बिस्कुट आदि दिया जायेगा इतना ही इसके अलावा उसे शीतल पेयजल की व्यवस्था की जा रही है पूरी व्यवस्था मे कोटेदार आंगनबाडी कार्यकत्री लेखपाल आशा बहू आदि सहयोग करेगी उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र को दो विधान सभाओं मे विभाजित किया गया जिसमें कालपी विधान सभा मे बने 144 बूथो मे 17 पोलिंग बूथ आर्दश बनाये गये है इसी प्रकार उरई जालौन विधान सभा मे बने 99 बूथो मे से 13 बूथो को आर्दश बूथ बनाया गया इन आर्दश बूथो पर मतदाताओं के बरातियांे की तरह स्वागत किये जाने की व्यवस्था है






Leave a comment