झांसी। बुन्देलखण्ड एक अति पिछड़ा क्षेत्र है। इसलिए यहां के विकास के लिये बुन्देलखण्ड का राज्य बनना जरुरी है। बसपा की सरकार बनने के बाद वह बुन्देलखण्ड राज्य बनाने के लिए केन्द्र सरकार दवाब बनायेंगीं। यह बात बुन्देलखण्ड के झांसी में प्रदर्शनी ग्राउण्ड में आकर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोली है।
झांसी के प्रदर्शनी ग्राउण्ड में बसपा की चुनावी जनसभा हुई। जिसमें झांसी की मण्डल की छह विधानसभा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये बसपा सुप्रीमो मायावती झांसी के प्रदर्शनी मैदान में पहुंचीं। जहां उन्हें सुनने के लिये जन सैलाब उमड़ा। सभा को सम्बोधित करते हुये बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक अति पिड़ला इलाका है। इसके लिये विकास के लिए बुन्देलखण्ड का राज्य बनना अधिक जरुरी है। पिछली सरकार में भी उनकी बसपा सरकार बुन्देलखण्ड को राज्य बनाने के पक्ष में थी। इस बार भी सरकार बनने के बाद बुन्देलखण्ड राज्य के लिये केन्द्र सरकार पर दवाब बनायेंगी। यह दवाब जब तक बनाया जायेगा। तब तक बुन्देलखण्ड राज्य नहीं बना जायेगा। बुन्देलखण्ड राज्य बनने के बाद ही यहां के गरीबों का विकास होगा। कई योजनायें आयेंगी। जिससे यहां लोगों को लाभ मिल सके।






Leave a comment