0 मटर का पैसा देने के बहाने बुलाया था वृद्ध को, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
konch5कोंच-उरई। आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुछ लोग एक वृद्ध की लाश छोड़ भागे जिससे वहां सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृतक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल्ल का रहने वाला था और किसानों की मटर थोक व्यापारी के यहां बिकवाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाता था। मृतक के परिजनों ने थोक व्यपारी और उसके कतिपय साथियों के ऊपर हत्या का आरोप आयद करते हुये कोतवाली में तहरीर दे दी है। परिजनों के मुताबिक व्यापारी के पास किसानों का लगभग चैदह लाख रुपया बकाया था जिसका तगादा अक्सर मृतक करता रहता था लेकिन वह पैसा देने में आनाकानी करता रहा। बीती रात उसे पैसा देने के बहाने बुलाया गया था, इसके बाद उसकी मौत की सूचना ही घर पर पहुंची।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल्ल निवासी इंद्रपाल सिंह पुत्र कोकसिंह गुर्जर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसका सगा बड़ा भाई केशवसिंह उर्फ बाबा पुत्र कोकसिंह किसानों की मटर बिकवाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाता था और कोंच के आढतियों हसनखां, हनीफखां व बबलू की आढ़त पर माल तौलवाता था। बताते हैं कि इन आढतियों पर किसानों का लगभग चैदह लाख रुपया बकाया था जिसका तगादा केशवसिंह इनसे अक्सर करता रहता था लेकिन ये लोग कोई न कोई बहाना कर टरका देते थे, जबकि किसान केशवसिंह पर पैसा दिलाने के लिये दबाव बना रहे थे। बीते कल शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे हसनखां व हनीफखां केशव के घर खकल्ल पहुंचे और केशव से कहा कि चलो आज पूरा पैसा दिलवा देंगे। इसके बाद केशव उनके साथ मोटर साइकिल पर कोंच चले गये। परिजनों की अगर मानें तो उस समय केशव के पास एक लाख बाईस हजार रुपया भी तेब में पड़ा था। जब रात हो गई और केशव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल 9935261642 पर फोन मिलाया। केशव ने उन्हें बताया कि अभी वह दुकान में है, हसनखां व हनीफखां कह रहे हैं कि थोड़ी देर में बाइक से गांव छोड़ देंगे। इसके बाद रात ग्यारह-बारह बजे तक भी केशव नहीं आया तो परिजनों ने फिर फोन लगाया लेकिन उन्हेें जबाब नहीं मिला, मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। शनिवार को सुबह छह बजे इंद्रपाल अपने भाई की खोज में कोंच आया तो उसे ज्ञात हुआ कि उसके भाई की लाश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में रखी है। हसनखां व हनीफखां उसकी लाश सीएचसी में छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गये थे। परिजनों ने केशव की हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी का केहना है कि तहरीर ले ली गई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि मृत्यु कैसे हुई, उसी के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।

Leave a comment

Recent posts