img-20170219-wa0003उरई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था, माफिया राज एवं भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश सरकार की बखिया उधेड़ डाली। साथ ही उत्तर प्रदेश को जंगल राज का प्रतीक बता डाला।
मायावती ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार के पांच साल के शासन काल में लूटमार, हत्या, चोरी, महिला उत्पीड़न, अवैध मौरम खनन एवं धार्मिकता के आधार पर सांप्रदायिक माहौल हावी रहा। प्रदेश में बहू बेटियों की अस्मत सुरक्षित नहीं हो पा रही है जिससे साफ है कि सपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। मायावती ने समाजवादी पार्टी में मची रही खीचतान को लेकर मुलायम सिंह पर हमला करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने छोटे भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया जिसका नुकसान उन्हें चुनाव में उठाना पड़ेगा। क्योंकि सपा खेमा दो भागों में बुरी तरह से बंट चुका है जो एक दूसरे को हराने में लगा है।
मायावती ने मुसलमानों से भी अपील की कि वह अपना वोट गठबंधन को देकर खराब न करें और बहुजन समाज पार्टी को वोट दें। अगर मुसलमान बसपा से जुड़ जाता है तो बीजेपी कमजोर होे जाएगी, जिससे हम सांप्रदायिक शक्तियों को प्रदेश में रोकने में सफल होंगे। मायावती ने केन्द्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के साढ़े तीन साल के शासन काल में गलत नीतियों का निर्धारण किया गया जिससे प्रदेश की बाइस करोड़ जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बिना किसी तैयारी के नोटबन्दी करके गरीबों के चूल्हे ठंडे कर दिये गए। कई लोग लाइन में लगकर अपनी जान भी गंवा बैठे। ये सब केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है। आरक्षण के मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें खास सूत्रों से खबर मिली है कि केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी सरकार आरक्षण खत्म करने की कोशिश में लगी है। केन्द्र सरकार प्राइवेट सेक्टरों को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्म करना चाह रही है जिससे दलितों, आदिवासियों और पिछड़ वर्ग के लोगों को खासा नुकसान होगा।
अल्पसंख्यक समाज के साथ भी मोदी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। क्योंकि केन्द्र सरकार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एवं जामिया मिलिया विश्वविद्यालय को भी अल्पसंख्यक दर्जे से हटा देना चाहती है। केन्द्र सरकार आर0एस0एस0 के एजेण्डे पर काम कर रही है। दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। वहां कोई भी सुधार के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश भाजपा कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार बनाने की मांग कर रही है।
मायावती ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर उ0प्र0 में बसपा की सरकार बनती है तो गुण्डों, माफियों का खात्मा किया जाएगा। अपराधी तत्वों को जेल में ठूंसा जाएगा जहां उनकी असल जगह है। साथ ही धर्म विशेष एवं वर्ग विशेष के लोगों को झूठे अपराधों में फंसाकर जेल में डाला गया है, उसकी जांच कराकर उन्हें रिहा किया जाएगा। जिन लोगों की एफ0आइ0आर0 सपा सरकार में दर्ज नहीं की गई, उनकी एफ0आइ0आर0 दर्ज कराकर उन्हें न्याय दिलाने का काम बसपा सरकार करेगी।
किसानों की बकाया धनराशि का भुगतान होगा, व्यापारियों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बसपा की जिन योजनाओं को सपा सरकार ने बन्द कर दिया था उन्हें दोबारा चालू किया जाएगा। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बेरोजगारी की समस्या बसपा सरकार में खत्म हो जाएगी। एक लाख तक के कर्ज माफ किए जाएंगे। जिन लोगों की जमीन भू माफियों ने कब्जे में कर ली थी, उन्हें मुक्त कराया जाएगा। गरीबों को जमीन के पट्टे भी दिए जाएंगे।
अन्त में उन्होंने तीनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील जनता से की।

Leave a comment

Recent posts