vijay-chaudhry

 

उरई । बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय चौधरी का विकास के मामले में बहुत साफ़ विज़न है ।नगर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में इस मामले में उन्होने वाकई में अपने को प्रूव किया है । जालौन टाइम्स संवाददाता दीपक शर्मा से बातचीत में उन्होने कहा कि विधायक निधि का एमाउन्ट होता कितना है । विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए निधि के भरोसे रहने का कोई मतलब नहीं है । इसके लिए शासन में मजबूती से पैरवी करके बड़ी योजनायें झटक लाने की क्षमता विधायक में होनी चाहिये । यह काम वे बेहतर  तरीके से कर सकते हें पूरा क्षेत्र इस बात का भरोसा रखता है ।

उन्होने कहा कि उरई का विकास  तो जिला मुख्यालय होने से काफी हुआ है लेकिन कोटरा , जालौन जैसे कस्बे दौड़ में काफी पीछे हैं , मेरी  प्राथमिकता होगी कि इन्हे भी पर्याप्त सजाया सँवारा जा सके । उन्होने कहा कि मुझसे तो यह सवाल पूछना ही बेमानी है कि चुने जाने के बाद मैं  लोगों से रू ब रू रहूँगा या नहीं । पालिका के कार्यकाल से ही हर समय लोगों के बीच रहना और अधिकारी से आरजू मिन्नत से हो या लड़ झगड़ कर उनका काम हर हालत में करा देना मेरा स्वभाव बन चुका है । यह सिलसिला विधायक बनने पर भी जारी रहेगा ।

उन्होने चुनाव रणनीति के लिए जातिगत गुणाभाग को नकारते हुए कहा कि चेयरमैनी में भी मुझे सभी जाति धर्म के चाहने वालों ने सपोर्ट किया था और इस चुनाव में भी यही हालत है ।

 

Leave a comment

Recent posts