कोंच-उरई। पुस्तक मेले में इप्टा रंगकर्मियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। झांसी में आयोजित पुस्तक मेले में एकांकी प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने सहभागिता कर अपनी रंगमंचीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय कैम्पस में अध्ययनरत भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के रंगकर्मियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी रंगमंचीय कला से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इप्टा झांसी की सदस्य संस्कृति गिरवासिया (कोंच), सत्यपाल, संजय नीरज, इति, गौरव, मयंक आदि की उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति के लिये निर्णायक मंडल ने फैसला इन्हीं के पक्ष में सुनाया और इस टीम के द्वारा की गई एकांकी प्रस्तुति को प्रथम स्थान से नवाजा। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रंगकर्मियों की इस कामयाबी के लिये इप्टा कोंच के सरंक्षक, झांसी इप्टा के महासचिव एवं इप्टा उत्तरप्रदेश के सचिव डॉ. मोहम्मद नईम बॉबी व भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच के सचिव पारसमणि अग्रवाल ने एकांकी प्रस्तुति के दौरान मौजूद रहकर रंगकर्मियों का उत्साहबर्द्धन किया और प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






Leave a comment