उरई। सड़क पर बिना सावधानी के वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों की शामत आ रही है। पुलिस ने विभिन्न थानों में 24 घंटे के अंदर ऐसे कई मुकदमें लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ दर्ज किये हैं।
गत् 17 फरवरी को आटा टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस यूपी 93 एटी 7224 के चालक ने नौबस्ता कानपुर निवासी मोहित त्रिवेदी की कार डीएल 8 सीक्यू 7263 में टक्कर मार दी थी। जिससे कार चकनाचूर हो गई थी और मोहित सहित कार में बैठे सारे लोग घायल हो गये थे। इस मामले को लेकर सोमवार को उक्त बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मोहित त्रिवेदी ने आटा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
जालौन कोतवाली में दो बाइक चालकों के खिलाफ हादसा करने की वजह से पीड़ित पार्टियों ने अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराये हैं। कुसमरा निवासी नीरज कुमार ने बताया कि गत दिनों उनकी पुत्री को बाइक से जा रहे कन्हैया लाल ने तेजी के कारण टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्होंने इसे लेकर कन्हैया लाल को सबक सिखाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा जालौन कोतवाली में लिखा दिया है। पुरानी हाट मोहल्ला निवासी संतोष सिंह ने भी अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ उसकी टक्कर से उनकी पुत्री के घायल हो जाने का मुकदमा लिखाया है।
उधर कदौरा थाना क्षेत्र में 18 फरवरी की शाम मौरंग घाट से आ रहे ट्रक नं. यूपी 80 बीटी 1929 ने चार वर्षीया बालिका को टक्कर मार दी थी। ग्राम बबीना निवासी बालिका के पिता शत्रुघ्न सिंह ने इसे लेकर उक्त ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ कदौरा कोतवाली में तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।






Leave a comment