????????????????????????????????????

21orai02उरई। चुनाव प्रचार पर विराम लगने के पहले पूर्व क्रिकेटर अजहरुददीन ने कस्बा कालपी में कांग्रेस प्रत्याशी उमाकांति सिंह के समर्थन में रोड-शो किया। इस दौरान अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्ती में फूलों की पंखुड़ियां की बारिश से अजहरुददीन के जुलूस का इस्तकबाल किया गया।
कालपी विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांटे का संघर्ष है। कांग्रेस विधायक उमाकांति सिंह समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद अपनी सीट बचाने के लिए पूरी ताकत लगाये हुए हैं। सोमवार को उरई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा के बाद उनके लिए चुनौती और बढ़ गई है। इसके बीच मंगलवार को उन्होंने मुस्लिम वोटों की इकतरफा लामबंदी की रणनीति के तहत पूर्व क्रिकेटर और मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद रहे अजहरुददीन का रोड-शो अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में ट्रंप कार्ड के बतौर कराया।
रोड-शो में दर्जनों की संख्या में नारे लगाते हुए बाइक सवार युवाओं के जत्थे आगे चल रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी थे। कांग्रेस के साथ-साथ अखिलेश के नारे भी जुलूस में लगाये जा रहे थे। हालांकि उमाकांति सिंह जुलूस में शामिल नही थीं। लेकिन उनके पति सुरेंद्र सिंह सरसेला खुली गाड़ी में लोगों का अभिवादन करते हुए अजहरुददीन के साथ रहे। उरई शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रेहान सिददीकी, कालपी नगर पालिका के अध्यक्ष और सपा नेता कमर अहमद, पूर्व विधायक डाॅ. अरुण मेहरोत्रा आदि प्रमुख लोग भी रोड-शो में रहे। रोड-शो एमएसबी इंटर काॅलेज से शुरू हुआ था। बाद में उमाकांति सिंह के चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हो गया।
उमाकांति सिंह के कार्यालय पर पूर्व मंत्री श्रीराम पाल और पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने भी अजहरुददीन से भेंट की। अजहरुददीन हैलीकाॅप्टर से यहां पहुंचे थे। रोड-शो के बाद वे हैलीकाॅप्टर से वापस प्रस्थान कर गये।

Leave a comment

Recent posts