उरई। मीडिया के माध्यम् से गत दिनों करमचंदपुर के पूर्व प्रधान रामनारायण श्रीवास के बसपा को समर्थन देने के एलान पर धोबी समाज के कई लोगों ने ऐतराज जताया है।
विनोद उर्फ गुडडू, ख्याली बाबू, रघुवीर त्यागी, प्रदीप श्रीवास, सलिलकांत श्रीवास, लालमन श्रीवास, परशुराम कनौजिया आदि समाज के गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा कि रामनारायण श्रीवास व्यक्तिगत रूप से किसी को भी समर्थन दें लेकिन पूरे समाज की ठेकेदारी का प्रयास गलत है। उन्होंने कहा कि धोबी समाज के लोग विभिन्न पार्टियों में जुड़े हैं और विचारधारा के आधार पर अपनी पंसद की पार्टी को वोट देंगे।






Leave a reply to पँकज सहाय Cancel reply