उरई। सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग होकर बुधवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले ग्रामीण की पत्नी की तहरीर पर जालौन कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अबेटमैंट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के सिकरी राजा में मनमाने ब्याज पर दबंगों से उधार लिए अरुण निरंजन उर्फ पप्पू समय पर उनका चुकता नही कर पाये तो बुधवार को उन्होंने अरुण के घर पहुंचकर न केवल उनकी फजीहत की बल्कि उनकी मोटर साइकिल छिनाकर उन्हें पैट्रोल से जलाने की धमकी तक दे डाली। बाद में जब अरुण ने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस ने उसकी बाइक वापस करा दी। लेकिन ठीक-ठाक दक्षिणा मिल जाने की वजह से दबंगों पर कोई कार्रवाई नही की। इसी से क्षुब्ध अरुण ने रात में फांसी लगा ली। यह मामला तूल पकड़ने पर पुलिस के अधिकारियों के हौसले डगमगा गये। आखिर आज उन्होेंने अरुण की पत्नी मनोरमा की तहरीर पर प्रदीप कुमार, विपिन कुमार और विवेक सिंह के खिलाफ रंगदारी के लिए उत्पीड़ित कर उसे आत्म हत्या के लिए मजबूर कर देने का मुकदमा लिख लिया।






Leave a comment