उरई । गृह कलह से क्षुब्ध हो कर महिला ने खुद को आग लगा ली । उसे लपटों में घिरा देख कर हतप्रभ पति भी उसे बचाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गया ।
घटना रेंढर थाने के महतवानी गाँव की है । माधुरी (24 वर्ष) की अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद गुस्से में तमतमायी माधुरी ने वह कदम उठा डाला जिसकी उसके पति ने कल्पना भी नहीं की थी ।वह भीतर कमरे में गई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर उसने माचिस लगा ली । जब वह आग का गोला बन कर चीखती हुई दौड़ी तब पति आशीष (28 वर्ष ) ने हड़बडा कर उसे बचाने के लिए हाथों से ही आग बुझाने की कोशिश की जिसमे वह भी आग से घिर गया । बाद में अन्य परिजनों और पड़ोसियों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ से हालत गंभीर होने के कारण माधुरी को मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया ।






Leave a comment