कोंच-उरई। कटिया डाल कर वाईपास संयोजन चला रहे एक व्यक्ति का कटिया कनेक्शन काटने पर वह इतना खफा हो गया कि उसके शुभचिंतकों ने जेई को ही गरिया दिया, केबिल छीन कर ले गये और देख लेने तक की धमकी दे डाली। मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग में अवर अभियंता संजय आज दोपहर लगभग दो बजे बिजली बिलों का राजस्व बसूलने ग्राम अंडा गये हुये थे। वहां जब वह अपने स्टाफ के साथ गोविंदसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह के नलकूप पर बिजली का बकाया 1 लाख 40 हजार 299 रुपये की अदेयता की स्थिति में संयोजन काटने पहुंचे तो वहां देखा कि उपभोक्ता परिवर्तक कटिया डाल कर सुअर पालन चला रहा है। उसकी केबिल काट कर जब बिजली विभाग का स्टाफ आगे बढा तो महेश पुत्र खेतसिंह, आशीष पुत्र राकेश, आशीष पुत्र रामकिशोर आदि ने उन्हें रोक कर गाली गलौच करना शुरू कर दिया एवं केबिल छीन कर ले गये। उक्त लोगों के खिलाफ जेई ने कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।






Leave a comment