उरई। अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर लेकर आ रहे किसान को रोक लिया और उसे नदी में फेककर ट्रैक्टर लूट कर चले गये।
डकोर थानातंर्गत ग्राम मुहाना के पास जनपद हमीरपुर के उमरिया गांव से आ रहे मूलचंद्र (50वर्ष) को बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनका ट्रैक्टर रोककर नीचे उतार लिया। वे कुछ समझ पाते इसके पहले ही बदमाशों ने उन्हें जकड़कर बेतवा नदी में फेक दिया और ट्रैक्टर लूटकर चले गये। इस घटना से आज दिन भर पुलिस में खलबली मची रही लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई पता नही लग सका।






Leave a comment