उरई। माधौगढ़ में शनिवार की शाम स्टेट बैंक के सामने हुए हादसे में एक पशु चिकित्साधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। गोहन मे पदस्थ पशु चिकित्साधिकारी दौलत सिंह का माधौगढ़ में थाने के सामने मकान है। आज वे अपनी बाइक से बंगरा होकर घर की ओर आ रहे थे कि कस्बे में तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला हालांकि भीड़ के आ जाने से वह ट्रैक्टर नही ले जा सका। पुलिस ने ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि हादसा करने वाला सोनालिका ट्रैक्टर एक लकड़ी माफिया का था। जो शाम को रोज कटे हुए हरे पेड़ लादकर माधौगढ़ से निकलता है लेकिन पुलिस उसकी जेब गरम होने की वजह से कोई टोकाटाकी नही करती। दुर्घटना के बाद आज अब ट्रैक्टर पकड़ा गया उस समय भी उसमें आम की लकड़ी लदी हुई थी। अब देखे कि इस हत्यारे ट्रैक्टर के मालिक पर पुलिस और वन विभाग की निगाहें टेड़ी होती हैं या नही।






Leave a comment