उरई। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी संघ की संयुक्त बैठक विकास भवन स्थित संघ के कार्यालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अंगद सिंह कछवाहा की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन हरीश कुमार राठौर ने किया।
बैठक में नये ग्राम पंचायत अधिकारियों का स्वागत किया गया। उनके साथ तिलक लगाकर होली खेली गई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने नये सहयोगियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्य में कोई भी कठिनाई आने पर वे संगठन को सूचना दें। संगठन उनके हितों का संरक्षण करने में पूरी तरह सक्षम है।
पदाधिकारियों ने नये साथियों से कहा कि वे नेताओं या अधिकारियों के अनुचित दबाव को कतई स्वीकार न करें क्योंकि वे अकेले नही है। संगठन ऐसे लोगों से निबट लेगा। संतोष गौतम, मनोज गौतम, रमेश उदैनिया, अश्वनी गुबरेले, प्रवीण रत्नम, मेहरबान सिंह, राकेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता, अखिलेश शर्मा, जगपाल सिंह, प्रमोद स्वर्णकार, जगदंबा प्रसाद, जय पाल सिंह, अमर सिंह, महेंद्र कुमार, रोहित कुमार सत्येंद्र यादव, जितेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।






Leave a comment