0 ब्लॉक व कोटा स्तर पर कार्य करेंगीं 16 सतर्कता समितियां
उरई। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न या अन्य राशन सामग्री समयबद्घ तरीके से और पूरा खाद्यान्न दिलाने पर नजर रखने के लिये सतर्कता समितियों का गठन किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर नौ और कोटा स्तर पर सात समितियों का गठन किया जाना है। इन समितियों के गठन और उनके कार्यों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश तहसीलदार द्वारा दिये गये।
तहसील सभागार में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्ष और एआरओ अखिलेश कुमार सरोज की मौजूदगी में संपन्न बैठक में बताया गया कि समितियों को सात महत्वपूर्ण विंदुओं पर कार्य करना है। ब्लॉक स्तर पर नौ सदस्यीय समिति बनाई जानी है जिसके अध्यक्ष एसडीएम होंगे, इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम द्वारा निर्दिष्ट एक अधिकारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एकीकृत बाल विकास योजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व दो सदस्य ऐसे होंगे जिन्हें डीएम नामित करेगा। कोटा स्तर पर बनने बाली समिति में ग्राम प्रधान, ग्राम सभा की प्रशासनिक समिति का वरिष्ठतम सदस्य, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित किसी प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, पंचायत सचिव या ग्राम विकास अधिकारी, सदस्य संयोजक होगा, ग्राम सभा के तीन सदस्य शामिल होंगे। तहसीलदार ने बताया कि यह समितियां राशन कार्ड धारकों का सत्यापन भी करके यह सुनिश्चित करेंगी कि यदि कोई अपात्र है तो उसका नाम खारिज करके पात्र को जोड़ा जाये। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव विजय बहादुर सचान, कोंच अजितकुमार यादव, सीडीपीओ कोंच अंकिता वर्मा, सीडीपीओ नदीगांव कपिल कुमार शर्मा, प्रतिपालसिंह गुर्जर, जमींपाल सिंह गुर्जर, कृष्णवीर सिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment