कोंच-उरई। आज दिन में दो व्यक्ति टप्पेबाजी का शिकार हो गये। गैस कनेक्शन लेने के लिये गैस एजेंसी की ओर जा रहे वनवारी पुत्र सुंदर निवासी सिकरी तथा रामप्रताप वर्मा पुत्र घनश्याम निवासी सुभाषनगर कोंच टप्पेबाजों के चंगुल में फंस कर अपनी रकम गंवा बैठे। वनवारी की जेब से 3 हजार 270 रुपये तथा रामप्रताप की जेब से 4 हजार 200 रुपये टप्पेबाजों ने उड़ा दिये।






Leave a comment