0 संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी ने लगाया खुला आरोप
कोंच-उरई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी ने पुलिस पर पशु तस्करी में शामिल होने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कोंच से पशुओं की तस्करी की सूचना मिलने पर उसने बजाय तस्करों को पकडने उन्हें इसकी इत्तिला तक मुहैया कराई जिसके चलते पशु तस्करों को अपने पूर्व नियोजित प्लान में बदलाव करना पड़ा और पशुओं से लदा वही ट्रक उरई में पकड़ा जाना साबित करता है कि यूपी 100 की मिली भगत से सारा खेल चल रहा है। अगर इस स्थिति को समय रहते हैंडिल नहीं किया गया तो इसकी आंच में कोतवाली पुलिस के भी झुलसने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी ने बताया है कि 28 मार्च 2017 की रात तकरीबन 8.30 बजे एक ट्रक एमपी 07-1532 में पशु तस्करी करके ले जाये जा रहे थे। इसकी सूचना कोतवाली के सरकारी मोबाईल पर देने की कोशिश की गई लेकिन दो बार में भी फोन नहीं उठने पर यूपी 100 डायल पर यह सूचना दी गई थी। पंद्रह मिनट बाद मारकंडेश्वर तिराहे पर गाड़ी पहुंची, पूरी जानकारी देने के बाद पंचानन चैराहे की ओर रवाना हुई गाड़ी के साथ शिकायतकर्ता भी पहुंचा लेकिन मामले को टालने और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के लिये सक्रियता की औपचारिकता निभाई गई। यूपी 100 गाड़ी वहां से विदा हो गई और सूचना तस्करों तक पहुंच गई। इसके बाद वही हुआ जिसका अंदेशा था, पशुओं से भरी गाड़ी रोक दी गई जो रात भर 132 केवीए के पास खड़ी रही जिसकी पूरी जानकारी यूपी 100 की उस गाड़ी को थी, लेकिन उसने तस्करों पर हाथ नहीं डाला और उसे पूरा संरक्षण दिया गया। इसके बाद 29 मार्च को गाड़ी निकालने की न केवल कोशिश की गई बल्कि स्थानीय पुलिस को गच्चा देकर पशुओं से भरी उक्त गाड़ी यहां से निकल भी गई। समूचे प्रकरण में सूचनादाता कोंच पुलिस पर से अपना भरोसा खो बैठा और उसने जिले के आला पुलिस अधिकारी को सूचना दी। सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेकर आनन फानन में उरई पुलिस ने सभी सीमाओं की नाकेबंदी करके गाड़ी पकड़ ली। उन्होंने जिले के अधिकारियों को इस सफलता के लिये धन्यवाद भी दिया है।






Leave a comment