उरई। सेना के जवान की लाइसेंसी इकनाली बंदूक उसके घर से गत महीने चोरी हो गई। छुटटी पर वह यहां लौटा तब उसने शुक्रवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
उरई के रहने वाले थल सेना में सूबेदार थानेदार पाल की जालंधर में तैनाती है। उन्होंने उरई में इकलासपुरा रोड पर अपना मकान बनवा लिया था। जिसमें आटा फार्म के पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. शेषमन यादव किराये पर रहते हैं। गत् 23 फरवरी को डाॅ. शेषमन यादव ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर चोरी हो गई है लेकिन छुटटी न मिल पाने की वजह से वे तत्काल वापस नही आ सके।
इस बीच छुटटी मिलने पर जब वे यहां पहुंचे तो उन्होंने अपना सामान चैक किया। इसमें उनको अपनी लाइसेंसी बंदूक गायब मिली। थानेदार पाल ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है।






Leave a comment