कोंच-उरई। तीन दिन पूर्व हुई छेड़खानी की घटना के आरोपी को कैलिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लेने में सफलता प्राप्त कर ली है। उसने गैंगस्टर के भी एक बांछित को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया थाने के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने बाले आरोपी कल्लू उर्फ कालिया पुत्र भगवत कौरव निवासी सलैया बुजुर्ग को कैलिया एसओ वीरेन्द्रसिंह ने सलैया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कल्लू पर पॉक्सो एक्ट भी आयद है। एक अन्य मामले में कैलिया एसओ ने गैंगस्टर में बांछित चल रहे रफीक पुत्र नत्थू निवासी पचीपुरा थाना कोंच को पीपरी तिराहे से पकड़ कर जेल भेजा है। रफीक के पास से एक तमंचा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

Leave a comment

Recent posts