
उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के टीहर गाँव में खेतों में फैली आग में 50 बीघा में खड़ी फसल जल कर खाक हो गई । कई किसान इससे भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए हैं ।
अग्नि सुरक्षा के लिए सारी जागरूकता और बंदोबस्त धरातल पर अभी भी नाकाम हैं ।गर्मी की शुरुआत होते ही आए दिन अग्नि कांड के समाचार आने लगे हैं । सोमवार को टीहर में आग ने कई किसानों को बर्बाद कर दिया । बाद में उप जिलाधिकारी शीतला प्रसाद यादव ने तहसीलदार माधौगढ़ और एस ओ रामपुरा के साथ टीहर जा कर मौके पर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया । उन्होने विपत्ति के मारे किसानों को सहायता का भरोसा दिलाया । क्षेत्र के लेखपाल से कहा कि जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करें ।






Leave a comment