उरई । आटा स्टेशन पर सोमवार की सुबह टैंकर गाड़ी से डीजल लीक होने लगा जिसे देख कर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बोतलें और केन ला कर पेट्रोल  भरने लगे  । ज्यादा भीड़ उमड़ने आर पी एफ़ को खबर लगी जिसके बाद भीड़ को खदेड़ दिया गया और उच्च स्तर पर लीकेज के बारे में जानकारी दी गई । तकनीकी टीम ने आटा पहुँच कर लीकेज को बंद कराया जिसके बाद गाड़ी को स्टेशन से आगे रवाना कर दिया गया ।

लेकिन इस घटना पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं । इसी ट्रैक पर मलासा स्टेशन  के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस के पलटने से लगभग डेढ़ सौ यात्री मारे  गए थे । बाद में पता चला कि इसके पीछे आतंकवादी साजिश थी । इसके बाद यह ट्रैक बेहद संवेदनशील हो गया है ।

हाल में जब इस ट्रैक पर पटरी टूटने  की घटनाएँ हुई तो विध्वंसक कारवाई के अंदेशे से ऊपर तक हड़कंप मच गया । ए टी एस तक की टीम जाँच के लिए आई । अभी भी जाँच जारी है ।

पेट्रोल , डीजल की टैंकर गाड़ियों में सुरक्षा के फुल प्रूफ इंतजाम किए जाते हैं क्योंकि इसमें जरा सी लापरवाही प्रलयंकारी तबाही का सबब बन सकती है । इन टैंकर गाड़ियों में कभी लीकेज भी हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है । कहीं इसमें भी तो कोई आतंकी शरारत नहीं है, अगर यह सोच लिया गया तो स्थानीय रेलवे प्रशासन को मुसीबत हो सकती इसलिये अब इसमें लीपापोती की जा रही है । रेल्वे के अधिकारी इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं ।

Leave a comment

Recent posts