
कोंच-उरई ।
दो दिन पूर्व चोरी की सात बाइकों का बड़ा जखीरा बरामद करने की खुशफहमी की खुमारी अभी कोतवाली पुलिस के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि बाइक चोरों ने पुलिस के लिये एक और चुनौती उछाल दी है। बीती रात खेत पर थ्रेसिंग कर रहे एक किसान की बाइक आंखों में से काजल की तरह चोर चुरा कर ले गये।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी इंद्रजीत पुत्र राजकुमार बीती रात तकरीबन एक बजे गांव से महज एक किमी दूर स्थित अपने खेत में फसल की थ्रेसिंग कर रहा था। उसकी बाइक पास में सड़क के किनारे लॉक खड़ी थी। जब वह काम से फारिग हुये और बाइक से घर निकलने की सोची लेकिन बाइक अपने स्थान से नदारत मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली तो उसने यूपी 100 को फोन कर दिया। पुलिस पच्चीस मिनट में वहां पहुंच गई और बाइक की काफी तलाश की लेकिन नाकामयाबी हाथ लगी। आज इंद्रजीत ने कोतवाली में जाकर बाइक चोरी की तहरीर दे दी है।






Leave a comment