
उरई । जोल्हुपूर रेल वे क्रासिंग पर एक ग्रामीण की ट्रेन से कट कर मौत हो गई । परिवार के लोग इसे खुदकुशी बता रहे हैं लेकिन पुलिस को सोचना पड़ेगा कि कहीं यह असलियत से डायवर्ट करने का किसी का प्लान तो नहीं है ।
मृतक राम शंकर बरखेरा का रहने वाला था । उसने सुबह खेत पर पहुँच कर गेंहू की थ्रेसिंग कराई । वह एकदम चंगा था फिर बीच में ऐसा क्या हुआ कि उसे ट्रेन से कटने की जरूरत पड गई । पुलिस को जांचना पड़ेगा कि घर वालों को गुमराह करके कौन इसमें आत्म हत्या की स्टोरी प्लांट कर रहा है ।
बताया जाता है कि जोल्हुपूर जिले के सबसे अहम ग्रोथ सेंटर में शुमार है जहाँ लंबे समय से भूमि माफिया और जाली नोट खपाने वाले सफेदपोश चेहरे की आड़ में सक्रिय हैं । क्या रामशंकर की मौत का इससे कोई कनेक्शन तो नहीं है । यह डी जी पी के रूप में सुलखान सिंह साहब का जमाना है । इसमें कोतवालों की यारी भी फ़ेल होते देखा जाये तो आश्चर्य न होगा ।






Leave a comment