
उरई । सपा के शासन में प्लाट , मकानों पर हुए अवैध कब्जे हटवाने और ऐसी माफियागीरी में संलग्न रहे लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई का इरादा योगी सरकार ने जताया है जिससे पीड़ित इन पर कारवाई की माँग को ले कर सामने आने लगे हैं ।
लहरियापुरवा मौजे में शिवा पैलेस के सामने कई लोग सपा सरकार के समय से जायज तरीके से खरीदे गए अपने प्लाट पर दबंगों की दखलन्दाजी के कारण आशियाना खड़ा नहीं कर पा रहे । सपा के शासन में ये मजबूर थे लेकिन सरकार से हो रही हौसला अफजाई ने इनकी हिम्मत बहाल कर दी है । पीड़ितों ने सोमवार को सामूहिक रूप से जिलाधिकारी से सारे दस्तावेजों के साथ मुलाक़ात की । उन्हे बताया कि सारे जीवन की जमा पूंजी लगा कर उन्होने मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदा था लेकिन हालत यह हो गई कि वे अपने प्लाट के नजदीक फटकने तक को तरस गए ।
डी एम नरेंद्र शंकर पाण्डेय ने इत्मीनान से उनकी बात सुनी और भरोसा दिलाया कि न केवल आप के हक का सरक्षण किया जायेगा बल्कि शासन की नीति के अनुरूप दबंगों के ख़िलाफ़ माफिया विरोधी अभियान के तहत कड़े कदम उठाये जायेंगे ।






Leave a comment