कोंच-उरई । हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में संगठन के जिला पदाधिकारियों ने यहां के कर्मठ जुझारू युवा रविकांत वर्मा को संगठन का नगर प्रभारी मनोनीत किया है। संगठन की बैठक संत कबीर स्कूल में जिला प्रभारी अजय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अजय ने रवि वर्मा को नगर प्रभारी व पंकज वर्मा को कोंच का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिला प्रभारी ने उन्हें भगवा गमछा ओढा कर शीघ्र ही पूरी कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश के साथ ही यह भी ताकीद की है कि भगवा का मान सम्मान न गिरने पायेे। उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कंधों पर जिम्म्ेदारी है कि समाज में अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसका अपने दायरे में रहते हुये प्रतिकार करें और पीडि़त को न्याय दिलाने के लिये कानून की मदद लें।






Leave a comment