
कोंच-उरई । आजकल कोंच कस्बे में टप्पेबाजी की घटनायें कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहीं हैं। सोमवार को बैंक में पैसा जमा कराने गये युवक के साथ पैंतालीस हजार की टप्पेबाजी हो गई। बैंक का सर्वर डाउन होने की बजह से उसका पैसा जमा नहीं हो सका था लिहाजा उसने अपनी बाइक में टंगे थैले में पैसे डाल लिये और आगे जाकर वह कुछ खरीदारी करने लगा, इसी बीच किसी ने उसके थैले में से पैसे मार दिये। संदेह के आधार पर एक किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है, पूछताछ में उसने घटना में हाथ होने से इंकार किया है।
ग्राम गोरा करनपुर निवासी ब्रजपालसिंह पुत्र सीताराम पाल दूधिये का काम करता है। सोमवार की दोपहर लगभग बारह बजे ब्रजपाल इलाहाबाद बैंक की बाजार स्थित मुख्य शाखा में पैंतालीस हजार रुपये जमा कराने गया था। उसने जमा स्लिप भर कर जब जमा काउंटर पर पैसा दिया तो बाबू ने सर्वर डाउन होना बजह बताते हुये पैसा लौटा दिया। ब्रजपाल बैंक से निकल कर बाहर आया और अपनी बाइक में टंगे थैले में सारा पैसा डालकर बाइक स्टार्ट की और ब्लॉक कार्यालय से पहले गाड़ी रोक कर चेक भी किया कि पैसे थैले में ही थे। आश्वस्त होकर वह जनरल स्टोर की दुकान में कुछ खरीद कर बाहर आया लेकिन तब तक थैले में पड़े पैसे गायब हो चुके थे। यह देख कर ब्रजपाल के हाथ पैर फूल गये, वह हांफता हुआ पुन: इलाहाबाद बैंक शाखा के पास आया और एक किशोर को पकड़ कर उस पर पैसे निकलवाने का आरोप लगाते हुये यूपी 100 को फोन कर दिया। यूपी 100 गाड़ी 1597 के भारतसिंह तोमर, मनोजकुमार व उदयपाल सिंह ने आकर उक्त किशोर को हिरासत में ले लिया और कोतवाली के हवाले कर दिया। वहां पूछताछ में उस किशोर ने खुद को बेकसूर बताते हुये कहा कि वह इंटर मीडिएट का छात्र है और उसे नहीं पता कि ब्रजपाल के पैसे किसने और कहां निकाले। बहरहाल, किशोर अभी भी पुलिस हिरासत में बैठा है।
फोटो-






Leave a comment