
उरई । कुठौंद थाना क्षेत्र में शेखपुर अहीर गाँव के पास जालौनी माता के दर्शन कर बहिन के साथ लौट रहे युवक को बाइक सवारों ने लोहे की रोड सिर में मार कर बेदम कर दिया और उसकी बहिन के जेवर लूट लिए । इसी बीच गाँव वाले ललकारते हुए बदमाशों को पकड़ने दौड़े जिससे बदमाश घबरा गए और अपनी मोटर साइकिल मौके पर छोड़ कर भाग निकले । बदमाशों में से एक की शिनाख्त हो गई है । यह घटना रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है ।
ईंटों निवासी प्रवीण कुमार तिवारी सोमवार को सुबह अपनी बहिन मोहिनी ( 25 वर्ष ) को जालौनी वाली माता के दर्शन करा कर लौट रहे थे । मोहिनी साथ में अपनी 7 वर्ष की बेटी प्राची को भी लिए थी । मंदिर से ही 2 बाइक सवार उनके पीछे लग गए । शेखपुर अहीर में वे अचानक प्रवीण पर टूट पड़े और उनके सिर पर लोहे की रोड मार दी जिससे खून के फव्वारे उनके सिर से छूट पड़े । इस बीच उन लोगों ने मोहिनी के गले से सोने की जंजीर और कान से बाले झटक लिए । अपने गाँव में यह जुर्रत शेखपुर अहीर के लोगों को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होने बदमाशों को दौड़ा लिया । उनके तेवर देख कर दोनों बदमाश मोटर साइकिल वहीं छोड़ भाग निकले । बाद में कुठौंद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उनकी मोटर साइकिल यूपी 92 2967 सीज कर दी।
हमलावरों में एक शीबू निवासी जमालापुर जुन्नारदार को पहचान लिया गया है । छानबीन में पता यह चला है कि इसे प्रवीण ने ईंटों में अपने होटल पर शराब नहीं पीने दी थी जिसकी खुन्नस निकालने के लिए उसने आज की घटना को अंजाम दिया । पुलिस मुक़दमा लिख कर उसके ख़िलाफ़ कारवाई कर रही है ।






Leave a comment