0 महिला को पति के ऊपर संकट का डर दिखा झाडफूंक के बहाने हथियाये गहने
कोंच-उरई। कोंच में कोई भी दिन ऐसा बाकी नहीं जा रहा है जिस दिन यहां टप्पेबाजी की घटनायें न घटती हों। सोमवार को भी दो बदमाशों ने एक महिला को उसके पति के ऊपर संकट बता कर डराया और फिर झाडफूंक के बहाने उसके जेबर उतरवा कर रफूचक्कर हो गये। सड़क पर रोती महिला देख कोतवाली पुलिस उसे थाने ले गई और मामले की जानकारी की लेकिन बाद में महिला के पति ने आकर बिना रिपोर्ट लिखाये ही घर का रास्ता नाप लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम भरसूड़ा की रहने बाली दलित महिला मिथलेश (48) पत्नी ग्यासी अपने भाई के साथ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थी। कोंच में वह चांदसी अस्पताल के निकट इलाहाबाद बैंक की क्योस्क शाखा के पास बैठी थी और उसका भाई किसी काम से बाजार गया था। इसी बीच वहां एक बाइक सवार शख्स आया और महिला से बातचीत का सिलसिला बढाते हुये बोला कि उसके चेहरे पर उदासी क्यों छाई है। सीधीसादी सी उस महिला ने अपना दर्द बांटते हुये उसे बताया कि उसका बेटा दिवंगत हो जाने के कारण वह दुखी है। इसी बीच वहां उस बाइक सवार का साथी भी आ गया। पहले बाले शख्स ने महिला के मर्मस्थल पर चोट करते हुये कहा कि अगर उसने उपाय नहीं करवाया तो सप्ताह भीतर उसका पति भी चल बसेगा। बेचारी महिला डर गई और झाडफूंक के बहाने उन युवकों ने महिला का मंगलसूत्र, कानों के टॉप्स तथा लगभग दस तोले की पायलों पर हाथ साफ कर चंपत हो गये। रोती बिलखती उक्त महिला को वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी कोतवाली ले गई और माजरा पूछा तथा तहरीर लिख कर देने की बात कही लेकिन महिला का पति बिना रिपोर्ट लिखाये ही वहां से चला गया।






Leave a comment