0 चल रहीं चर्चाओं को नकारते हुये लेनदेन को लेकर ही बताया हमला
कोंच-उरई। गुजरी 12 मई की सरेशाम भीड़भाड़ भरे इलाके में युवक के शरीर में पांच गोलियां भर देने वाले रामसिंदूर गुर्जर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बहनोई की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। पत्रकार वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक नवीनकुमार नायक ने बताया कि पैसे के लेनदेन में लंबे समय से टालमटोल करते आ रहे शिवपूजन पर हमला किया गया था। हालांकि छोटी सी रकम के लिये हत्या के मकसद से किसी पर छह के छह फायर झोंक देना आम लोगों के गले नहीं उतर रहा है और लोग मान रहे हैं कि कारण कोई बहुत ही बड़ा हो सकता है जिसके चलते हमलावर ने इतना बड़ा दुस्साहस किया, लेकिन पकड़े गये आरोपी ने भी उक्त लेनदेन के आरोपों को ही सही बताया है।
विगत 12 मई को इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा के पास जवाहर नगर में बाइक पर बैठे शिवपूजन गुर्जर को जान से मारने की नीयत से रामसिंदूर गुर्जर निवासी जुगराजपुरा ने रिवॉल्वर से छह फायर उसके ऊपर झोंक मारे थे जिसमें पांच गोलियां शिवपूजन के विभिन्न हिस्सों में धंस गईं लेकिन दैवयोग से उसकी जान बच गई। इस घटना के बाद कस्बे तथा आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था और आरोपी की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा करना पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने राघवेन्द्र सिंह उर्फ लल्लू निवासी रतनपुरा थाना कैलिया की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा उर्ज कर लिया गया था। सीओ नवीनकुमार नायक के नेतृत्व में पुलिस कप्तान द्वारा गठित की गई टीम हमलावर की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशें देती रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पंचानन के आसपास देखा गया है और इलाके से निकलने की फिराक में है, तत्काल कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, एसआई घनश्याम सिंह, सिपाही बबलू, धर्मेन्द्र तथा चालक अनिल ने बताई गई जगह पर दबिश देकर रामसिंदूर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घर में गेहूं की बोरी में छिपा कर रखी गई रिवॉल्वर भी पुलिस ने बरामद कर ली है। उक्त रिवॉल्वर आरोपी के बहनोई की बताई गई है।
बहनोई के खिलाफ भी एफआईआर
उक्त घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर आरोपी रामसिंदूर की न होकर उसके बहनोई रामजी उर्फ मानवेन्द्रसिंह पुत्र योगेन्द्रसिंह निवासी दबकाई थाना कैलिया की थी। घटना के दिन रामसिंदूर अपने बहनोई के घर गया था, उस वक्त उसका बहनोई घर में नहीं था अलबत्ता बहिन जरूर थी। रामसिंदूर ने घर में रखी रिवॉल्वर उठाई और कमर में खोंस कर निकल गया। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दे डाला और भाग कर अपने घर जुगराजपुरा पहुंच गया तथा रिवॉल्वर गेहूं की बोरी में छिपा दी। कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी ने बताया है कि बहनोई रामजी के खिलाफ भी 3/25/27 आम्र्स एक्ट में एफआईआर लिखी गई है, इसके साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भी संस्तुति भेजी जा रही है।






Leave a comment