कोंच-उरई। चाहे केन्द्र में मोदी सरकार हो या यूपी में योगी सरकार, महिलाओं के प्रति होने बाले अपराधों और घरेलू हिंसा में राईरत्ती कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को एक विवाहिता हेमलता ने पुलिस में शिकायत की है कि उसके पति प्रदीप रावत निवासी गांधीनगर कोंच हाल निवास गुरसरांय जिला झांसी ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
हेमलता का आरोप है कि छह बर्ष पूर्व उसकी शादी प्रदीप रावत पुत्र महेश रावत के साथ हुई थी। शादी में उसके माता पिता ने पर्याप्त दान दहेज भी दिया था लेकिन उन लोगों को उतने में संतुष्टि नहीं हुई जिसके चलते मायके से और दहेज लाने के लिये ससुरालीजन उस पर दबाव बनाने लगे तथा नाना प्रकार से उसका उत्पीडन करने लगे। उसको एक चार साल का बेटा भी है, ससुरालीजनों ने उसे तथा उसके बेटे को भूखा रखना शुरू कर दिया ताकि वह मायके से और दहेज ला सके। आज सुबह लगभग दस बजे तो ससुरालियों के जुल्मों की इंतेही ही हो गई, हेमलता ने बताया कि उसके जुआरी पति प्रदीप ने मायके से पैसा लाने के लिये बेटे तक को मारने की धमकी दे डाली और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Leave a comment