कोंच-उरई। गुजरी रात लगभग एक बजे उरई रोड स्थित 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन में सेकंड फीडर की सप्लाई अचानक ही धड़ाम हो गई और आधी कोंच अंधेरे में समा गई। दरअसल, सेकंड फीडर की बीसीबी का इनकमिंग पैनल लाइन पर आये फॉल्ट के कारण फुंक गया था जिसके चलते बिजली सप्लाई पूरे बारह घंटे बाधित रही, लेकिन इतने बड़े नुकसान के बाबजूद इतने कम समय में आपूर्ति बहाल कर देने में कर्मचारियों ने जो पसीना बहाया वह तारीफ के काबिल तो है ही।
कल जिले में कई जगह आंधी पानी और ओलों की बारिश की खबरें आती रहीं थीं, इसी बीच रात लगभग एक बजे कोंच के नहर के पास स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेन्द्र में मशीनें अचानक धड़ाम हो गईं। विभाग के एसडीओ कौशलेन्द्रसिंह, जेई द्वय कन्हैयालाल व संजय कर्मचारियों के साथ बिजलीघर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया तो मालूम हुआ कि सेकंड फीडर की बीसीबी की इनकमिंग पैनल फुंक गई थी। इस गड़बड़ी के कारण आधी कोंच के अलावा औद्योगिक आस्थान तथा नदीगांव 11 केवी की सप्लाई बंद हो गई थी। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके उस फुंकी मशीन को ही कामयाब कर लिया और महज बारह घंटे में ही सप्लाई बहाल हो गई।






Leave a comment