
उरई। बुन्देलखण्ड में जनपद जालौन के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाश एक घर घुस गये। जबकि घर की छत पर मालिक सोते रहे। बदमाश घर से लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपए चोरी कर ले गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाही शुरु की। जनपद जालौन के उरई थानान्तर्गत शीतला मंदिर के नजदीक रामआसरे रहता है। रामआसरे उर्वशी फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता है। रामआसरे ने अपनी बेटी की शादी के लिए पाई-पाई एकत्रित कर जोड़ी थी और घर में रखे हुए था।
रामआसरे ने बताया कि रोज की भंाति रात्रि में रामआसरे अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था। इसी दौरान बदमाश ताला काटकर घर में घुस गये। इसके बाद अलमारी रखे बेटी की शादी के लिए 80 ग्राम सोना और 2 किलो सोना व 75000 रुपए नकद चोरी कर ले गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाही शुरु की।






Leave a comment