उरई। नगर के मोहल्ला शांति नगर में संचालित अंध विद्यालय के नेत्रहीन दिव्यांग प्रधानाचार्य और नेत्रहीन दिव्यांग छात्रों ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. कुमारेंद्र सिंह के नेतृत्व में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि डाॅ. कुमारेंद्र सिंह सेंगर दिव्यांग शक्ति अभियान के द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता करते आये हैं। ज्ञापन के माध्यम् से उन्होंने अपनी समस्याओं से सदर विधायक को अवगत कराते हुए उनसे विद्यालय और आवासीय व्यवस्था नये भवन में स्थानांतरित कराने की मांग की है।
आपको अवगत कराते चलें कि शांति नगर में शिव अंखड ज्योति द्वारा संचालित अंध विद्यालय का भवन जर्जर हालत में है। जिसको देखते हुए इसके ठीक बगल में एक नये भवन का निर्माण समिति प्रबंधक द्वारा सांसद और विधायक निधि लेकर कराया गया है। अब जबकि नया भवन तैयार हो चुका है तो प्रबंधक उसमें नेत्रहीन बच्चों को स्थानांतरित करने में आनाकानी कर रहे हैं। प्रधानाचार्य और बच्चों को कहना है कि प्रबंधक की मंशा उनको बाहर निकालने की है जिससे वो नये सिरे से अपनी मनमानी कर सकें। प्रबंधक पर इनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि वे अंध विद्यालय के नाम पर लोगों से आर्थिक मदद लेकर हजम कर गये।
नेत्रहीन दिव्यांग प्रधानाचार्य और बच्चों ने यह भी बताया कि पुराना भवन प्रबंधक किसी अन्य व्यक्ति को दे चुके हैं। वह व्यक्ति समय-समय पर आकर अराजक तत्वों के साथ उनकों डराता-धमकाता है। यह बात कई बार अधिकारियों को बतायी जा चुकी है। विधायक गौरीशंकर ने प्रधानाचार्य और बच्चों की गुहार को मनोयोग से सुना और भरोसा दिया कि उनके विद्यालय और आवास को नये भवन में स्थानांतरित कराने की प्रक्रिया सभी पक्षों पर विचार करके शीघ्र शुरू कराई जायेगी। इस अवसर पर डाॅ. कुमारेंद्र सिंह सेंगर ने भी दिव्यांग शक्ति की तरफ से एक ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा।






Leave a comment