

उरई । मोहल्ला राजेन्द्र नगर में हाथी मंदिर के पास एक मकान पर गोलियाँ चलने से अफ़रा –तफ़री फैल गई । इसमें एक युवक छर्रे लगने से घायल हो गया । पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जिससे हमले में शामिल रहा एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया ।
राजेन्द्र नगर में करमेर रोड पर बुधवार को दिन दहाड़े आकाश गुप्ता के मकान पर 5-6 लोग धावा मारने पहुँच गए । आकाश उस समय घर के बरामदे में तख़्त पर बैठा था । उसे देखते ही हमलावरों में से एक ने उसके ऊपर तमंचे से निशाना साधना चाहा । उसका इरादा भाँप कर आकाश भागा तब तक उसने फायर दाग दिया जिसके छर्रे कई जगह आकाश के शरीर में घुस गए और वह लहूलुहान हो गया । इस बीच हमलावर भाग निकले ।
घटना की वजह से सनसनी फैल गई । आकाश के कोतवाली पहुँच कर जानकारी देने के बाद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर दविष दी गई जिससे आरोपियों में से एक आशीष राजपूत को दबोच लिया गया । घटना के पीछे आकाश और हमलावरों में 2 हजार रुपये के लेन देन का विवाद बताया गया है । आकाश ने आशीष शिवहरे , नीलांशु सेंगर और आशीष राजपूत के नाम से लूट और जानलेवा हमले की तहरीर दी है ।




Leave a comment