उरई। नये शिक्ष सत्र की शुरूआत के पहले बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय ने मुख्य रूप से स्कूली वाहनों को लेकर पेंच कसे। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की जायेगी। एलपीजी से संचालित वाहनों की चैगिंक के लिए अभियान चलाया जायेगा और पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। बैठक में डीएम ने सभी स्कूल संचालकों से कहा कि वे अपने यहां नोडल अधिकारी नियुक्त करके जिला प्रशासन को सूचना दें। तांकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन तत्काल उनसे संपर्क कर सके। उन्होंने निर्देश दिये कि दुपहिया वाहन चलाकर आने-जाने वाले छात्रों को हिदायत दी जाये कि बिना हेलमेट लगाये उनका स्कूल में प्रवेश नही होने दिया जायेगा। स्कूलों में यातायात नियमों के प्रशिक्षण के निर्देश भी उन्होंने दिये। डीएम ने कहा कि ओवर लोडिंग रोकने के लिए इसमें लिप्त पाये जाने पर ड्राइवर का लाइसेंस जब्त करने के कदम उठाये जायेगें। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, चैराहों पर यातायात नियमों की पटिटका और संकेतक लगवाने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य, सीएमओ डाॅ. अल्पना बरतारिया, एडीएम गुलाब चंद्र और एसडीएम अक्षय त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित थे।






Leave a comment