कोंच-उरई। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली पैंतीस बर्षीय विवाहिता की उसी मोहल्ले के रहने बाले एक युवक से आंखें चार हो गई और दोनों ने भागने का प्लान बना डाला। चार दिन पूर्व जब उसका पति घर में नहीं था तो उक्त महिला मौका देख अपने आशिक के साथ भाग गई। उसके पति ने कई जगह उसे तलाश करने के बाद पुलिस में सूचना दे दी है। बताया गया है कि महिला दो बच्चें की मां है। इधर, महिला के मायके वाले उसके पति से पूछ रहे हैं कि उनकी बेटी कहां है? अब ऐसे में उस बेचारे पति के पास पुलिस की शरण में जाने के अलावा और चारा ही क्या है।






Leave a comment